- Home
- -
- Stories
25 Jan
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गर्ल्स लीडरशिप बालिकाएं सम्मानित..
- Vinay Jha
- Array
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गर्ल्स लीडरशिप बालिकाएं सम्मानित..
अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के तकनीकी सहयोग से अलायंस मेम्बर चिराग सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी, अम्बिकापुर के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गर्ल्स लीडरशिप का अवार्ड अम्बिकापुर की सुश्री सुनिधि प्रिय शुक्ला और निदा सिद्दीकी को दिया गया । यह पुरस्कार सरगुजा के एडिशनल एसपी पूपलेश कुमार ने अपने निज कार्यालय में एक समारोह आयोजित करके किया ।

इस मौके पर चिराग सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी के चेयरमैन और अलायंस के सरगुजा संभाग प्रमुख मंगल पांडे ने बताया कि सुनिधि को बाल शिक्षण कार्य में अनूठे योगदान और निदा को चित्रकारिता से शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण का महत्व बताने के लिए पुरष्कृत किया गया।

इस मौके पर अलायंस के अम्बिकापुर जिला नोडल और सरगुजा साइन्स ग्रुप के चेयरमैन अंचल ओझा और बाल सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सीजीपीवीपी के निदेशक अनिल मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
