STORIES

17 Aug

टॉक शो:- कोविड के दौरान डॉक्टर के जीवन शैली पर असर

टॉक शो:- कोविड के दौरान डॉक्टर के जीवन शैली पर असर

कोरोना काल रहा काफी चुनौतीपूर्ण:- डॉ राघवेंद्र सिंह

रायपुर, 8 जुलाई 2023। कोविड के दौरान डॉक्टर के जीवन शैली पर असर पर जानकारी साझा करते हुए डॉ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना जब आया तो वह सबके लिए चुनौतीपूर्ण था। इस दौरान काफी कठिनाईयां उत्पन्न हुई, लोगों ने अपना काफी कुछ खोया। लेकिन इन सब परिस्थितियों के बावजूद भी डाक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी सजगता से निभाई। उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरुआती दौर में हमें इस वायरस के संबंध में काफी कुछ जानकारी नहीं थी। लेकिन जैसे-जैसे जानकारियां बढ़ती गई, उस हिसाब से हमने काम किया और इसका अच्छा असर देखने को मिला।

चुनौतियों से भरा रहा है शुरूआती दौर

डॉ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखकर शुरूआती दौर में इससे लड़ने के लिए थोड़ी सी घबराहट तो हुई। लेकिन एक डाक्टर होने के नाते हमनें अपनी जिम्मेदारी निभाई और इसका सुखद परिणाम आया।


मरीजों के परिजनों को संभालना रहा मुश्किल

उन्होंने बताया कि कोविड के चपेट में आने के बाद मरीजों को इस बात का अंदाजा लग जाता था की उनकी स्थिति धीरे-धीरे ख़राब हो रही है। इस स्थिति में उनको समझाना उतना मुश्किल नहीं होता था, क्योंकि उनके आसपास सारे ऐसे ही मरीज होते थे। इसीलिए उनको समझानें से ज्यादा मुश्किल उसके परिजनों को समझाना होता था। उनमें कुछ कापरेटिव होते थे तो कई परिजन ऐसे होते थे जो आवेश में आकर काफी कुछ बोल जाते थे। जिनको समझाना काफी मुश्किल होती थी इसके लिए हमने जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक सहायता भी ली थी। 

टीकाकरण को लेकर देरी से आई जागरूकता

कोविड टीकाकरण को लेकर उन्होंने बताया कि वैक्सीन से हमारे शरीर में एंटी बाडी का निर्माण होता है जो वायरस से लड़ने के लिए प्रभावशाली होता है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन जब बना तो उसका 99 प्रतिशत संभावनाएं सकारात्मक थी इसीलिए उन्हें एक डाक्टर होने के नाते पहले टीका लगवाने में कोई संदेह नहीं था। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में इसको लेकर लोग भी काफी भ्रमित थे लेकिन जैसे-जैसे लोगों को इसकी महत्वत्ता पता चला इसके बाद लोग खुद टीकाकरण के लिए अवेयर होने लगे। 

इस टाक शो को दीपिका सिंह स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ने किया तथा तकनीकी संचालन सौरभ सिंह ट्रेनी प्रोग्राम कार्डिनेटर ने किया व कंटेंट राइटिंग स्टेट प्रोग्राम कार्डिनेटर निखिल सिंह ने किया


Share