- Home
- -
- Stories
मिसेज रायपुर से कुशल उद्यमी बनी आस्था टावरी
- admin
मिसेज रायपुर से कुशल उद्यमी बनी आस्था टावरी
मिसेज रायपुर से कुशल उद्यमी बनी आस्था टावरी --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- रायपुर । कोरोना के बाद भारत में आर्थिक विकास की दृष्टि जिस तरह नवीन आर्थिक प्रबंधन की तरफ अग्रसर हुआ है, ऐसे में आर्थिक विकास के प्रति पिछली दृष्टि को बदलने की आवश्यकता है। वर्तमान में युवाओं में पूर्व की तरह नौकरी से ही अर्थोपार्जन की संभावनाओं को देखना देश में नौकरी सृजन की गति को प्रभावित किया है। युवाओं में नौकरी की अपेक्षा रोजगार के अन्य विकल्प के प्रति इस व्यवहार को समझने के लिए यह शो आयोजित है। छत्तीसगढ़ में युवा उद्यमी के रूप में उभर रही आस्था गोयल टावरी की जुबानी जानिए कि युवाओं को आर्थिक विकास के लिए स्वयं को कैसे व्यवस्थित करें। यह कार्यक्रम भारत के साथ आर्थिक विकास में युवा दृष्टि के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।