- Home
- -
- Stories
06 Mar
मनोबल स्वयं सेवक ने 19 वृद्ध महिलाओं को वृधा पेंशन दिलाने हेतु फॉर्म भर कर मदद की l
- Yogesh Purohit
- #IVR #MentalHealth
मनोबल स्वयं सेवक ने 19 वृद्ध महिलाओं को वृधा पेंशन दिलाने हेतु फॉर्म भर कर मदद की l
ब्लॉक तखतपुर में ग्राम पंचायत लिम्हा में मनोबल वॉलिंटियर
अक्षय कुमार ने विधवा महिलाओं को पेंशन दिलवाने में अहम योगदान दिया। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व में भी तीन महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ प्रदान किया
है , जिनका नामांकन पहले से ही किया गया था । इससे
महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया और वे अपने अधिकार का लाभ ले कर खुश
है ।
मनोबल वॉलिंटियर ने वृद्धा पेंशन के लाभ को बढ़ाने के लिए 16 महिलाओं को वृद्धा पेंशन फॉर्म प्रोसेसिंग के
लिए नामांकित किया है। यह उन महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा का एहसास कराने का एक और
माध्यम है। यह प्रयास समाज में समानता और न्याय के प्रति अवगति बढ़ाने का प्रमुख
उद्देश्य है।
इस कार्य के माध्यम से, समाज के निराधार वर्ग के व्यक्तियों को अक्षय
द्वारा सहारा प्रदान किया जा रहा है और उन्हें अपने अधिकारों का लाभ उठाने का अवसर
मिल रहा है। इससे समाज में समरसता और समाजिक समानता की भावना को मजबूती मिल रही
है।
उनकी इस पहल का समाज में बड़ा प्रभाव हुआ है। उनके द्वारा
किए गए कार्य की सराहना स्थानीय अधिकारियों, समाज के विभागों, और लोगों के द्वारा की जा रही है। उनके इस
योगदान ने गांव के समृद्धि और सामाजिक समृद्धि में सुधार का महतवपूर्ण कदम है ।
