- Home
- -
- Stories
18 Oct
मया मड़ई में हैंडवाश और माहवारी पर ग्रामीण किए गए जागरूक
- SBC_2023
- Array
मया मड़ई में हैंडवाश और माहवारी पर ग्रामीण किए गए जागरूक
कोण्डागांव । जिले के कोंडागांव ब्लॉक के फरसगांव और छोटे भीरावन पर स्वास्थय विभाग के मार्गदर्शन और समन्वय से मया मड़ई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार से संबंधित जानकारियां, स्तनपान, स्वच्छता, अनीमिया को लेकर चर्चा किया गया।


इसमें उपस्थित किशोरी बालिकाओ को माहवारी स्वच्छता के लिए करने योग्य बातें बताई गई। गर्भवती महिला और शिशुवती महिलाओं को हैंड वॉश की प्रक्रिया को भी समझाया गया और हाथों को साफ रखने के फायदे के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रियंका वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवा सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हुएं।
