- Home
- -
- Stories

एबीसी की कार्यशाला में दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने सीखा वॉलंटीरिंग और दायित्व
- Sourabh
एबीसी की कार्यशाला में दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने सीखा वॉलंटीरिंग और दायित्व
अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के तत्वाधान में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रायपुर, 10 अगस्त 2023। अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के तत्वाधान में गुरुवार को राजधानी के जे आर दानी गर्ल्स उच्चतर विद्यालय में एडोलसेंट हेल्थ रिलेटेड बिहेवियर, वॉलंटीरिंग विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के स्टेट नोडल इन चार्ज मनीष सिंह ने वहां मौजूद छात्राओं को व्यवहार और व्यवहार परिवर्तन के सिद्धांत पर गहन जानकारी दी व व्यवहार परिवर्तन के सात चरणों को समझाया जिसको अपनाने से छात्राओं के व्यवहार में निखार आएगा। वहीं ट्रेनी प्रोग्राम कोर्डिनेटर विवेक वर्मा ने वॉलंटीरिंग के फ़ायदे के बारे में बताते हुए कहा कि वॉलंटीरिंग से व्यक्तित्व विकास में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि वॉलंटीरिंग आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और आपके अंदर की डर को दूर करता है। ये एक ऐसा मंच तैयार कर के देता है जिससे आपका बौद्धिक विकास होगा। उन्होंने वहां मौजूद छात्राओं से वालंटियरशिप के लिए जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें पढ़ाई के दौरान सफलता का एक अवसर प्रदान हो जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा।
भाजी खाने और प्रतिदिन व्यायाम करना किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
इस कार्यक्रम में अलायन्स की स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपिका सिंह ने एडोलिसेंट हेल्थ रिलेटेड बिहेवियर के बारे में बताते हुए कहा कि 10 से 19 वर्ष की उम्र में किशोरियों का शारीरिक मानसिक और और सामाजिक विकास होता है। इस उम्र में किशोरियों को माहवारी आती है, ऐसे वक्त में उनको अपने स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में उन्हें छत्तीसगढ़ में मिलने वाली भाजी और भी कई प्रकार के पोषक तत्व खाना चाहिए ओर उन्हें प्रतिदिन व्यायाम और आउटडोर गेम खेलना चाहिए जिससे वो शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहेगी। उन्होंने इस मौके पर छात्राओं के बीच लिसन और एक्शन का गेम की एक्टिविटी करवाई जिसमें बढ़- चढ़कर छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार खंडेलवाल ने छात्राओं को योग को अपने प्रतिदिन के व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अलायन्स के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर निखिल सिंह ने किया। इस मौके स्कूल के वाइस प्रिंसिपल हितेश कुमार दीवान, शिक्षिका ज्योति सक्सेना, छात्रा साक्षी सिंह समेत सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।