- Home
- -
- Stories

अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज और निदान सेवा परिषद के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन
- Sourabh
अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज और निदान सेवा परिषद के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन
विकास के किसी भी क्षेत्र में एसबीसी का इस्तेमाल फायदेमंद : अभिषेक सिंह
रायपुर, 8 अगस्त 2023। राजधानी के संतोष हॉल मैग्नेटो मॉल में मंगलवार को अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के मेंबर निदान सेवा परिषद के अंतर्गत सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत उद्घाटन प्रेरणा गीत से किया गया। इस मौके पर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने कहा कि विकास के किसी भी क्षेत्र में एसबीसी का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। एसबीसी के तकनीकि चरण का इस्तेमाल करके कोई भी संस्था या पेशेवर व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में इसका उपयोग करके उसके रिजल्ट को बेहतर बना सकते हैं। इसका आलावा उन्होंने बताया कि चाहे आप एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम कर रहे हों या आप न्यूट्रीशन के क्षेत्र में, एसबीसी के 7 चरणों का इस्तेमाल करके आशा के अनुरूप रिजल्ट पा सकते हैं। इसे समझाने के लिए उन्होंने कई उदाहरण भी दिए। वहीं अलायन्स के स्टेट नोडल इन चार्ज मनीष सिंह ने एसबीसी के सात चरणों को विस्तार से बताया तथा वहां मौजूद प्रतिभागियों से इन चरणों पर अभ्यास करवाया।
गेम के माध्यम से दी गई टीम बिल्डिंग की जानकारी
इस कार्यशाला में अलायन्स की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर दीपिका सिंह ने आओ चलो फुग्गे को उड़ाये गेम के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को टीम बिल्डिंग के महत्व को बताया। वहीं स्टेट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर निखिल सिंह ने सफल कहानी लिखने की कला बताई व ट्रेनी प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने सामाजिक कार्य में सोशल मीडिया के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को अलायन्स के वेबसाइट में लॉगिन करना, मेंबर बनना, सक्सेस स्टोरी अपलोड करना आदि बताया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना अलायन्स के संभाग प्रमुख सुरेश शुक्ला ने तथा संचालन कुबेर कुमार ने की। इस मौके पर यपुर संभाग के प्रत्येक जिले के सभी ब्लॉक के ब्लॉक नोडल उपस्थित थें।