STORIES

17 Aug

विश्व स्तनपान दिवस: गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को दी गई स्तनपान की जानकारी

विश्व स्तनपान दिवस: गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को दी गई स्तनपान की जानकारी

- एबीसी यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

रायपुर, 5 अगस्त 2023। एबीसी यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में शनिवार को भाटागांव के शासकीय सामुदायिक भवन में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को स्तनपान के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एबीसी की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर दीपिका सिंह ने वहां मौजूद महिलाओं को बताया कि स्तनपान से माँ और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि माँ के दूध में पोषक तत्व होते हैं, जो बच्चे को गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। 

इन तथ्यों पर विस्तार से दी गयी जानकारी 

1. जन्म के 1 घंटे के अंदर जरूर पिलाएं मां का दूध

जन्म के एक घंटे के भीतर मां के पीले गाढ़े दूध में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं। यह दूध बच्चों में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। ऐसे में प्रसव के तुरंत बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाता है कि नवजात को तुरंत दूध जरूर पिलाएं। ऐसा करने से मां और बच्चों में आत्मीय लगाव भी बढ़ता है। 

2. स्तनपान करवाने के फ़ायदे 

स्तनपान करने से माँ के शारीर में हार्मोनल संतुलन होता है और उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। स्तनपान के दौरान माँ और बच्चे के बीच नैसर्गिक संबंध और मजबूत होता है। माँ के दूध में शरीर द्वारा उत्पन्न अंतिबॉडीज़ होते हैं जो शिशु को इंफेक्शन और अन्य बीमारियों से बचाते हैं। स्तनपान का उपयोग प्लास्टिक या अन्य पैकेजिंग के लिए विकसित विकल्पों के बजाय प्राकृतिक रूप से शिशु को पोषण प्रदान करने में मदद करता है। स्तनपान एक प्राकृतिक और सुंदर प्रक्रिया है जो माँ-बच्चे के बीच एक गहरा और अद्भुत संबंध बनाती है। यह न केवल शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है, बल्कि माँ के स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित करता है।

3. रात के समय में स्तनपान कराना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक 

स्टेट प्रोग्राम मैनेजर दीपिका सिंह ने बताया कि रात के समय में स्तनपान कराने से जायदा फ़ायदा होता है, क्योंकि रात के समय माँ के शरीर में प्रोलेक्टिन हॉर्मोन जायदा होता है और शिशु भी रात के समय में जायदा भूख महसूस करते हैं। इसीलिए रात के समय में स्तनपान कराना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होता है। इस दौरान एबीसी की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर दीपिका सिंह, स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर निखिल सिंह, एमटी बीणा , मितानिन दीदी लक्ष्मी ठाकुर समेत कई गर्भवती, शिशुवती महिलाएं मौजूद रही।


Share