- Home
- -
- Stories

संभागीय कार्यशाला मे प्रशिक्षित हुए अलायन्स ब्लॉक नोडल इंचार्ज
- Sourabh
संभागीय कार्यशाला मे प्रशिक्षित हुए अलायन्स ब्लॉक नोडल इंचार्ज
- छत्तीसगढ़ युनिसेफ के एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने दी अहम जानकारी
- छत्तीसगढ़ शासन में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से किया संबोधन
बिलासपुर । अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के मेंबर प्रकृति सेवा संस्थान के अंतर्गत बिलासपुर में अलायन्स के नवचयनित ब्लॉक नोडल इंचार्ज के मध्य सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार विषय पर कार्यशाला की गई।
इस कार्यशाला को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ यूनिसेफ के एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने कहा कि यह प्लेटफार्म समाज के लोगों को बेहतर नागरिक कर्तव्य जानने और उनमें व्यवहार परिवर्तन की समझ विकसित करने का मंच देती है। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि एसबीसी का उपयोग यूनिसेफ के कार्यक्षेत्र ही नही बल्कि इसके अतिरिक्त अन्य व्यवहार पर भी किया जा सकता है।
मौके पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर कहा कि हमें वैसे ट्रेडिशनल बिहेवियर को हटाने में आपसी समझ विकसित करनी चाहिए, जो व्यवहार परिवर्तन के लिए बाधक है।

अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के स्टेट नोडल इंचार्ज मनीष सिंह ने अलायन्स की भूमिका के बारे में बताते हुए सामाजिक व्यवहार परिवर्तन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एसबीसी की मूलभूत जानकारी देते हुए बताया कि कैसे यह किसी व्यक्ति के व्यवहार परिवर्तन में भूमिका निभाता है, इसे कैसे अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में अभ्यास करें आदि। उपस्थित प्रतिभागियों को समझाते हुए उन्होंने उनकी योजनाओं में इसके इस्तेमाल करने की जानकारी भी दी। आगामी वर्षभर की योजनाओं की जानकारी और उसमें सहभागिता पर सूचना देते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आपका क्षमता संवर्धन किया जायेगा और आपके कार्यों को नवंबर माह में होनेवाले Nudge Summit में प्रस्तुत करने का मौका भी दिया जाएगा।
अलायन्स की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर दीपिका सिंह बैंस ने पजल गेम के माध्यम से टीम वर्क की जानकारी दी तो वही प्रोग्राम मैनेजर निखिल सिंह ने सक्सेस स्टोरी राइटिंग पर प्रशिक्षण दिया। इसमें मुख्य अतिथि और दैनिक भास्कर संवाददाता सुनील कुमार ने भी सक्सेस स्टोरी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना और अलायन्स की जानकारी अलायन्स संभाग प्रमुख राजीव अवस्थी ने दी। कार्यक्रम का समस्त प्रबंधन बिलासपुर संभाग के युवा समन्वयक श्रेयस अवस्थी ने किया।
मौके पर बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के नवचयनित ब्लॉक नोडल इंचार्ज उपस्थित थें।