- Home
- -
- Stories
17 Aug
संभागीय कार्यशाला : राजनांदगांव में प्रशिक्षित हुए अलायन्स के ब्लॉक नोडल इंचार्ज
- Sourabh
संभागीय कार्यशाला : राजनांदगांव में प्रशिक्षित हुए अलायन्स के ब्लॉक नोडल इंचार्ज
- जन-जन तक एसबीसी से आकार लेगा विकास
- दुर्ग संभाग में विकास नए चमक के साथ आएगा
राजनांदगांव 16 जुलाई 2023। अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के मेंबर सृजन प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के अंतर्गत केंद्र के कार्यालय हॉल में दुर्ग संभाग के प्रत्येक जिलों से नवचयनित ब्लॉक नोडल इंचार्ज के मध्य सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार विषय पर कार्यशाला की गई। इस मौके पर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एस बी सी कंसल्टेंट चंदन कुमार ने अलायंस फाॅर बिहेवियर चेंज में विकासखंड स्तरीय इन नये मेंबर्स की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि समुदाय के व्यवहार परिवर्तन से पहले हमें स्वयं को सशक्त बनाना होगा, जिसके लिए यूनिसेफ और एबीसी हमेशा साथ खड़ा है। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एस बी सी कंसल्टेंट अभिषेक त्रिपाठी ने व्यवहार परिवर्तन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है - संवाद और बेहतर संचार। इसके माध्यम से ही व्यवहार परिवर्तन की शुरूआत की जा सकती है।
सृजन के निदेशक और अलायन्स के संभाग प्रमुख शरद श्रीवास्तव ने व्यवहार परिवर्तन के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक लम्बी और निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इसके लिए हमें विकास की अवधारणा को समझना भी आवश्यक है। इस मौके पर यूनिसेफ के उक्त अधिकारियों के अलावा जिला प्रतिनिधि विपिन ठाकुर, दौलतराम कश्यप, संजय देशमुख, सत्यमित्र शास्त्री सहित 7 जिलों से 32 ब्लॉक नोडल इंचार्ज उपस्थित थे।
