- Home
- -
- Stories

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रदेश में बेहतर प्रभाव : यूनिसेफ इंडिया प्रमुख
- admin
- #SBCWORKS #SBCC #EVERYVOICEMATTERS
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रदेश में बेहतर प्रभाव : यूनिसेफ इंडिया प्रमुख
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रदेश में बेहतर प्रभाव : यूनिसेफ इंडिया प्रमुख रायपुर । अपने तीन दिवसीय प्रवास के बाद रायपुर पहुंचे यूनिसेफ इंडिया प्रमुख यासुमासा कीमोरा ने कहा कि बस्तर संभाग के गांव में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का सुखद प्रभाव मैंने जाना । लोगों में पोषण के प्रति रुझान बढ़ा है और अपने सामुदायिक संसाधन से कुपोषण को दूर करने का उनका प्रयास सराहनीय है। इससे छत्तीसगढ़ के हेल्थ इंडेक्स में सुधार की प्रबल संभावना दिखती है। उक्त बातें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस बदलाव को यूनिसेफ की टीम ने अपने फील्ड दौरे से समझा है। न्यूट्रिशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए श्री किमुरा ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूनिसेफ इंडिया प्रमुख यासुमासा कीमोरा का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर मौजूद श्री किमोरा और छत्तीसगढ़ यूनिसेफ प्रमुख जॉब जकारिया के साथ मुख्यमंत्री ने पोषण पर चर्चा भी की।