- Home
- -
- Stories

शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्थापित हुआ बिहेवियर क्लब
- admin
शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्थापित हुआ बिहेवियर क्लब
शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्थापित हुआ बिहेवियर क्लब - बिहेवियर लैब का हुआ उदघाटन, होगा नवाचार का कार्य - देश का दूसरा और निजी यूनिवर्सिटी का पहला है यह क्लब - आगामी 25 सितंबर को क्लब मेंबर का उन्मुखीकरण भिलाई, 20 सितंबर 2022 । यूनिसेफ , शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के संयुक्त तत्वावधान में बिहेवियर क्लब और बिहेवियर लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित यूनिसेफ एस बी सी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप वर्तमान है, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी है। यह क्लब आपको भविष्य में नवाचार करने प्रेरित करेगा। यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट जया मिश्रा ने कहा कि भारत में युवाओं की संख्या सभी देशों से अधिक है, ऐसे में आप पूरे विश्व के लिए आदर्श बन सकते हैं। यूनिवर्सिटी वी सी डॉ एल एस निगम ने कहा यह क्लब छात्रों के लिए भविष्य की कुंजी बनकर आया है, जिसे हमारी यूनिवर्सिटी का भरपूर सहयोग रहेगा। यूनिसेफ C 4 D कंसल्टेंट चंदन कुमार ने क्लब की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि यह आपमें समग्र विकास की मजबूत नीव बनाएगी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और अतिथि स्वागत से हुई। स्वागत संबोधन रजिस्ट्रार डॉ मिश्रा ने दिया, और प्रस्तावना अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के स्टेट कन्वेनर मनीष कश्यप ने रखी। कार्यक्रम का आभार प्रकटीकरण स्टेट यूथ कोऑर्डिनेटर हीना साहू ने किया। तत्पश्चात बिहेवियर लैब का उद्घाटन किया गया। मौके पर यूनिवर्सिटी के सभी फैकल्टी और हजारों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद थें।