STORIES

23 Feb

बिलासपुर जोन की अलायन्स मीट में मेंबर हुए ऊर्जा से लबरेज

बिलासपुर जोन की अलायन्स मीट में मेंबर हुए ऊर्जा से लबरेज

बिलासपुर जोन की अलायन्स मीट में मेंबर हुए ऊर्जा से लबरेज

````````````````````````````````````````````````````````````````````

- अलायन्स की आवश्यकता और उपयोगिता पर दी गई अहम जानकारी

- एसबीसीसी पर किए गए प्रशिक्षित, हुए उत्साहित


बिलासपुर, 29 सितंबर 2022। अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज और सर्वहितम के तत्वावधान में बिलासपुर के टीसीएल होटल में बिलासपुर जोन के अलायन्स मेंबर्स की कार्यशाला आयोजित हुई। अलायन्स के स्टेट कन्वेनर ने अलायन्स की आवश्यकता और उपयोगिता पर अहम जानकारी दी । उन्होंने मेंबर्स के कार्य और अलायन्स की भूमिका को विस्तार से बताया।

एसबीसीसी से कार्य को सुदृढ़ करने के विषय पर स्टेट यूथ कोऑर्डिनेटर हीना साहू ने एसबीसीवी के 7 चरण को बताया।

गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के रूरल टेक्नोलॉजी के एच ओ डी डॉ पुष्पराज सिंह ने योजनाओं को प्रभावी बनाने में लक्षित वर्ग को शामिल करने की जानकारी देते हुए कहा कि आपकी योजनाओं के सृजन में हमारे विद्यार्थी मदद करेंगे।

अलायन्स के कंसल्टेंट यूथ कोऑर्डिनेटर तुपेंद्र साहू ने युवाओं के कार्य , उनकी समझ, अवधारणाऔर सभी वर्गों के साथ समन्वय पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम को प्रस्तावना अलायन्स के जोन हेड राजीव अवस्थी ने रखी।

मौके पर यूनिसेफ डी एम सी रीमा गांगुली सहित करीब 42 प्रतिभागी शामिल थे।



Share