- Home
- -
- Stories

स्नैक्स खाने की आदत को मेलेट्स स्नैक्स में बदलें : डॉ नागवानी
- admin
स्नैक्स खाने की आदत को मेलेट्स स्नैक्स में बदलें : डॉ नागवानी
स्नैक्स खाने की आदत को मेलेट्स स्नैक्स में बदलें : डॉ नागवानी रायपुर, 29 सितंबर 2022 । स्नैक्स खाने की आदत को मेलेट्स स्नैक्स में बदलें। किशोरावस्था में एनर्जी हाई होने से खान - पान मौसम के अनुसार अच्छे होने चाहिए। उक्त वक्तव्य आहारविद व योग शिक्षक डॉ नीलम नागवानी ने यूनिसेफ के तकनीकि सलाह से चालित वी द पीपल संस्था और अग्रसेन कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में "पोषण और किशोरावस्था" पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने कहा कि तिरंगा भोजन अपनाए, जिसमें नारंगी, सफेद और हरे रंग की सामग्री जरूर लें। प्रिंसिपल यूलेंद्र राजपूत ने कहा - खान पान भी अनुशासन से चलता है। इस कार्यक्रम को कॉलेज डायरेक्टर श्री अग्रवाल ने अपना आशीर्वचन दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती वंदना और स्वागत से हुआ। उक्त जानकारी डी एम सी नीलिमा यादव ने दी। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु ने उन्होंने सभी प्रशासनिक तैयारियां की और कार्यक्रम का संपादन अलायंस इंटर्नशिप पूजा सिंह, संध्या साहू, भूमिका यादव, काजल यादव ने किया। इस मौके पर MSW के हेड डॉ रफीक सहित करीब 46 छात्र उपस्थित थे।